श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को पूर्णानंद मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया
बटाला ( चरणदीप बेदी/ सुमित नारंग/ राज शर्मा)
सेफ ह्यूमन लाइफ वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से पूर्णानंद मंदिर टिब्बा बाजार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया और लंगर लगाया गया। सभी भक्तों ने मंदिर में आकर भगवान श्री कृष्ण जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। वही अमृत कलसी भी अपने साथियों सहित मंदिर में आकर नतमस्तक हुए अमृत कलसी ने मंदिर के सभी अधिकारों के द्वारा किए गए प्रबंधों की सराहना की।कलसी ने सेफ ह्यूमन लाइफ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हर एक क्षेत्र में की जा रही निष्काम सेवा भावना को देखते हुए संस्था के सभी सदस्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि हमे गर्व है कि हमारे शहर में भी सेफ ह्यूमन लाइफ जैसी संस्था है जो धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा आगे रहती है। भगवान इनकी पूरी टीम पर ऐसे ही किरपा बनाएं रखे। और यह समाज में हमेशा निष्काम सेवा भावना से लोगो की सेवा करते रहे।इस मोके पर आशु गोयल , यशपाल चौहान, जगतपाल राणा,माणिक, कृष्णा अग्रवाल, कमल अग्रवाल,संस्था के चेयरमैन हनी महाजन ,प्रधान लक्की शर्मा ,उप प्रधान विक्की भंडारी ,रजत भंडारी,सेक्रेटरी पंकज अग्रवाल,जरनल ,सेक्रेटरी आशीष महाजन,ज्वाइंट सेक्रेटरी विनोद चड्डा,कैशियर राकेश अग्रवाल,प्रोजेक्ट इंचार्ज गौरव सहगल,विकास अग्रवाल,लखन महाजन,साहिल गोयल ,वरुण पंडित ,विक्रमजीत,विकास शर्मा,ब्लड इंचार्ज मोहित ,गोपाल बंसल ,सचिन शर्मा, गौरव अग्रवाल,सोशल मीडिया इंचार्ज जतिन जरेवाल,नरेश गोयल, कुणाल अग्रवाल, शिवम् महाजन , सार्थक, लवीश अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, मौजूद रहे।