मेलबर्न/ उत्तर प्रदेश (आजाद शर्मा/ अंकित शर्मा)
हर साल की तरह इस साल भी सचखंड नानक धाम (लोनी दरबार ) में गद्दीनशीन संत त्रिलोचन दास महाराज जी के आशीर्वाद से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मिली जानकारी अनुसार करीब 6 लाख श्रद्धालु भारत के कोने-कोने सहित विदेशों से भी लोनी दरबार में पहुंचे।
संगतो को संत त्रिलोचन दास महाराज ने अपना आशीर्वाद दिया एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। संत त्रिलोचन दास ने अपने प्रवचनों दौरान संगतो को दुनियावी चीजों की जगह भगवान से भगवान को मांगने एवं गुरु को मांगने की प्रेरणा दी। संत त्रिलोचन दास महाराज ने कहा कि जो आपकी तकदीर में है । वह आपको जरूर मिलेगा।
अगर आप अपने गुरु एवं भगवान को पा लेते हैं तो आपको किसी भी तरह की कमी नहीं रहेगी। गुरु आपके सोए हुए लेखों को मिटाकर आपकी जिंदगी खुशियों से भर देता है।वही कार्यक्रम में विभिन्न विभिन्न तरह की झांकियां बनाई गई। श्रद्धालुओं ने धार्मिक मनमोहक दृश्य का आनंद लिया एवं संत त्रिलोचन दास महाराज के प्रवचनों से निहाल हुए।