श्री गणेश वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम
—हिंदू सिख मुस्लिम ईसाई सहित अन्य भाईचारे के लोगों ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में समाज की बेहतरी के लिए भाईचारक रिश्तो की मजबूती बनाए रखने की प्रेरणा
मेलबर्न (आजाद शर्मा)
मेलटन इंटरफेथ नेटवर्क ने अपनी 10 वीं वर्षगांठ पर ऑस्ट्रेलियन मल्कटील्चरल कम्युनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम में हर एक वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश वंदना से हुई। इस दौरान भूटान एवं सिख समुदाय के लोगों ने अपनी कलाकृतियां पेश की। वहीं हिंदू सिख मुस्लिम ईसाई सहित अन्य भाईचारे के लोगों ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में समाज की बेहतरी के लिए भाईचारक रिश्तो की मजबूती बनाए रखने की प्रेरणा दी।
वही कार्यक्रम में मौजूद बच्चों ने भी विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लिया। वही कार्यक्रम में पहुंचे लोगों के लिए विभिन्न विभिन्न तरह के व्यंजनों का श्री दुर्गा मंदिर कमेटी एवं गुरुद्वारा कमेटी ( पलमटन) ने प्रबंध किया।
यहां पर सांसद स्टीव मेघई, कुलविंदर सिंह , श्री दुर्गा मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष गैरी वर्मा, ओम फाउंडेशन से प्रीति धीमान, वैदिक ग्लोबल डायरेक्टर राकेश रायजादा ,मोनिका रायजादा, श्री ब्राह्मण सभा ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष चंद्र शर्मा, चेयरमैन एचपी भारद्वाज, एशदीप कौर, आस्था ग्रुप से रितु सेठी , रवि गुंबर , सोनिया गुंबर , सुनीला शर्मा, मनीषा शर्मा, आशना शर्मा , कैप्टन सुभाष चौहान, चित्रा चौहानभव्य शर्मा , प्रिया , राजबीर सिंह व अन्य मौजूद रहे।