पंजाब/ बटाला ( चरणदीप बेदी/ सुमित नारंग/ तुल्ली)
बटाला के स्वर्गवासी दलित नेता राजेंद्र मल्होत्रा उर्फ बंटी मल्होत्रा का बेटा हर्ष मल्होत्रा सिटी वाल्मिक सभा के प्रधान नियुक्त हुए। इस दौरान हर्ष मल्होत्रा को विभिन्न विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेतागण में बधाई देने के लिए पहुंचे। बटाला के हर एक वर्ग के लोगों में हर्ष मल्होत्रा के प्रधान बनने की खुशी मनाई जा रही है।
हर्ष मल्होत्रा के प्रधान बनने पर उनके रिश्तेदारों एवं साथियों ने उन्हें फूल मलाई एवं पैसों के हार डालकर सम्मानित किया। हर्ष मल्होत्रा एक युवा नेता के तौर पर दलित समाज में एक अलग पहचान रखते हैं। बटाला में मल्होत्रा परिवार का काफी असर रसुख है। नवनियुक्त सिटी प्रधान हर्ष मल्होत्रा के पिता दलित समाज की प्रमुखता से आवाज उठाने वाले नेताओं में से एक नेता थे। यहां पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लाडी मल्होत्रा, बास मल्होत्रा, पार्षद रेणु मल्होत्रा, भाजपा शहरी मंडल महासचिव अनिल भट्टी, भाजपा नेता केवल कृष्ण , पूर्व प्रधान अमित चीमा , बॉबी खोसला व अन्य मौजूद रहे।