Sun. Jul 27th, 2025

बटाला (आदर्श तुली/ चरणदीप बेदी/सुमित नारंग/चेतन शर्मा /सुनील युम्मन )

मंगलवार सुबह सिटी कांग्रेस के अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में पंजाब व बटाला में बढ़ रहे क्राइम के खिलाफ एसएसपी कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों ने रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री तृप्त राजेंद्र सिंह बाजवा, पूर्व चेयरमैन कस्तूरी लाल सेठ, बटाला निगम मेयर सुखदीप सिंह तेजा विशेष रूप से पहुंचे।

कांग्रेस भवन से शुरू हुआ रोष प्रदर्शन एसएसपी बटाला के कार्यालय के बाहर समाप्त हुआ।

पूर्व मंत्री तृप्त बाजवा ने कहा कि पंजाब में ढीली कानून व्यवस्था से हर रोज गैंगस्टर शरारती तत्व पंजाब में वारदातों को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। बाजवा ने मुख्यमंत्री मान पर तंज कसते हुए कहा कि बटाला पुलिस में कुल 900 पुलिसकर्मी है, वहीं मुख्यमंत्री मान की सिक्योरिटी में 1100 मुलाजिम तनात है। सिक्योरिटी न लेन का दावा करने वाले मुख्यमंत्री पंजाब का परिवार सिक्योरिटी के बीच ही रहता है।

बाजवा ने आरोप लगाया कि पंजाब में नशा सरेआम बिक रहा है, लोगों को राशन कम दिया जा रहा है। सरेआम गैंगस्टर लोगों को फिरोतियों के लिए  धमका रहे हैं। पंजाब की डेवलपमेंट रूक चुकी है। बाजवा ने कहा मुख्यमंत्री मान जमीन पर उतरकर सच्चाई देखें लोगों ने आपको चुना है। डीएसपी को पूर्वमंत्री बाजवा व कांग्रेस लीडरशिप ने ज्ञापन सौंपा। यहां पर गुड्डू सेठ , पार्षद बिकरमजीत सिंह जग्गा, पार्षद चंद्र मोहन विज, दविंदर सिंह व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *