अमृतसर ( राजन शर्मा )
भारत विकास परिषद अमृतसर मेन द्वारा परिवार मिलन का आयोजन सर्विस क्लब अमृतसर में किया गया।परिषद के सदस्य अपने-अपने परिवार सहित समारोह में शामिल हुए।
इस अवसर पर हर सदस्य ने सक्रिय रूप से भाग लिया।बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
करोके की सहायता से बालीवुड गानों की प्रस्तुति बहुत ही शानदार रही।महिलाओं द्वारा ढोलक की थाप पर लोकगीतों की श्रंखला प्रस्तुत की गईं,तमबोला एवम् फ़न गेम्स का भी सभी ने भरपूर लुत्फ़ लिया।
सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।इस आयोजन के लिए अशोक धवन को चेयरमैन,प्रदीप अरोड़ा एवम् गोपाल कृष्ण कालिया को उप चेयरमैन नियुक्त किया गया था।
मंच संचालन संजीव जैन सेक्रेटरी ने किया ,सुमित पुरी अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया,परिषद के सक्रिय सदस्यों जे एस नागपाल,तिलक राज महाजन,सुमन महाजन अध्यक्ष पंजाब नारथ,सुधीर बजाज,विनोद महाजन,मुकेश मेहरा,अमित सूद,राज महाजन,प्रेम पाल सूरी,पवन गाबा,वैभव गाबा,सुभाष महाजन वित सचिव,परशोतम महाजन,जे पी खन्ना,रविन्द्र पठानिया,राजीव अग्रवाल,तरसेम महाजन,मैडम सुरिनदर नागपाल,स्नेह महाजन,सीमा अरोड़ा,कविता कालिया,अरुणा बजाज,अंजलि मेहरा एवम् भारी संख्या में मेंबर एवम् गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।चार घंटे चला समारोह सभी के दिलों पर अमिट प्रभाव छोड़ गया।सभी के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई थी। राष्ट्रीय गीत के साथ समारोह की समाप्ति हुई।