—- कल मेल्टन साउथ में सत्संग कर संगत को करेंगे निहाल, संगत को मिलेगा आशीर्वाद
मेलबर्न (आजाद शर्मा)
भक्तों की जिंदगी में गुरु का अहम स्थान माना जाता है। अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए श्री स्वामी वैष्णवाचार्य रघुवीर दास जी महाराज 12 सितंबर को श्री पंडोरी धाम (जिला गुरदासपुर ) ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में पहुंचे हैं। श्री पंडोरी धाम से जुड़े अनुयाई अपने महाराज रघुवर दास के दर्शनों के लिए पलके बिछाए बैठे हुए हैं। मिली जानकारी अनुसार स्वामी वैष्णवाचार्य रघुवीर दास 24 सितंबर तक ऑस्ट्रेलिया में रहेंगे। मेलबर्न के अलावा ब्रिस्बेन एवं सिडनी में भी अपने अन्याईयों के घरों में भगवान का भजन – कीर्तन करेंगे। महाराज के ऑस्ट्रेलिया में पहुंचने के उपलक्ष में उनके अनुयायियों में काफी खुशी देखने को मिल रही है। गुरुवार यानि 14 सितंबर शाम को श्री स्वामी वैष्णवाचार्य रघुवीर दास जी महाराज शर्मा निवास मेल्टन साउथ में अपने अनुयाई केेेे घर में पहुंंच कर सत्संग कर संगत को अपना आशीर्वाद देंगे।