Sun. Jul 27th, 2025

बटाला (अशोक लूना)

संत निरंकारी मिशन की अमृतसर शाखा ने पंजाब में सबसे अधिक रक्तदान करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस अवसर पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह जी ने पंजाब सरकार की ओर से मिशन को पुरस्कार सौंपा। संत निरंकारी मिशन, अमृतसर के जोनल प्रभारी श्री राकेश सेठी ने पुरस्कार प्राप्त किया और सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज को धन्यवाद दिया, जिनकी शिक्षाओं से यह सब संभव हुआ।

संत निरंकारी मिशन द्वारा रक्तदान शिविरों की शुरुआत 1986 में सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी ने स्वयं रक्तदान करके की थी। तब से मिशन वर्ष भर विभिन्न शाखाओं में रक्तदान शिविरों का आयोजन करता रहता है। मिशन के सेवादारों द्वारा किया गया यह प्रयास एक ऐसा उदाहरण है जो पंजाब में मिशन के सेवा-उन्मुख दृष्टिकोण को दर्शाता है। इस अवसर पर श्री राकेश सेठी जी ने कहा कि संत निरंकारी मिशन लंबे समय से रक्तदान शिविर, पौधारोपण, सफाई अभियान आदि अनेक समाज कल्याण के कार्य कर रहा है। ये सेवाएँ कोई उपकार नहीं बल्कि प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य हैं। उन्होंने आगे कहा कि ‘मानव से प्रेम, एक-दूसरे का साथ का संदेश हमें सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज से मिला है. सतगुरु के आशीर्वाद से ये सेवाएँ निरंतर जारी रहेंगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *