ऑस्ट्रेलिया में लंबे समय से भारतीय संस्कृति को प्रफुल्लित कर रहे योगेश भट्ट मूल रूप से (उत्तराखंड वासी )ने पीएम मोदी के 9 साल की कार्यशाली को गीत में दर्शाया
मेलबर्न (आजाद शर्मा)
ऑस्ट्रेलिया में लंबे समय से भारतीय संस्कृति को प्रफुल्लित करने के लिए सेवाएं दे रहे विवेकानंद समिति के अध्यक्ष एवं शिशु मंदिर ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं ऑफ बीजेपी के कार्यकर्ता योगेश भट्ट ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में पीएम मोदी का हिंदी भाषा के स्नेह के प्रति पीएम मोदी पर एक गीत का टीजर का शुभारंभ किया है।
जानकारी देते हुए योगेश भट्ट ने बताया कि वह उत्तराखंड के रहने वाले हैं। उनके द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी का पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति को प्रफुल्लित करने के चलते उन पर एक नमो एंथम गीत शूट किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर सेवा दिवस पर उसे रिलीज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने 14 सितंबर यानी हिंदी दिवस के उपलक्ष में अभी फिलहाल गीत का टीजर अपलोड किया है। उन्होंने बताया कि विश्व के कण-कण से उनके द्वारा अपलोड किए गए गीत के टीचर को चंद मिनट में ही हजारों की संख्या में लोगों ने सराहा है। उन्होंने बताया कि उनके गीत में पीएम नरेंद्र मोदी की 9 साल की कार्यशाली को दर्शाया गया है। गीत में पीएम मोदी के कार्यकाल में भारत ने जो जो उपलब्धियां हासिल की है उसे बखूबी से दर्शाया गया है। योगेश भट्ट ने कहा कि वह उन सभी का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने इस गीत में उनकी मदद की है।