बटाला ( आदर्श तुली/ सुमित नारंग/ चरणदीप बेदी/चेतन शर्मा / सुनील युम्मन )
आम आदमी पार्टी हाईकमान द्वारा नौजवान विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करके बहुत ही प्रशंसनीय फैसला लिया गया है जिसको चलते हलका बटाला के कार्यकर्त्ताओं को वर्करों में खुशी की लहर है इन विचारों का प्रगटावा कुणाल शर्मा ने किया ।
उन्होंने कहा कि हलका डेरा बाबा नानक के चुनाव में विधायक शैरी कलसी बतौर सह इंचार्ज अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण तनदेही से निभाया गया है जिसके चलते हलका डेरा बाबा नानक से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार
गुरदीप सिंह रंधावा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि विधायक शैरी कलसी के काम करने
के तरीके से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में रिवायती पार्टी के नेता आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं।
कुणाल शर्मा ने कहा कि विधायक शैरी कलसी बहुत ही सूझवान और ईमानदार नेता हैं जिन्होंने हलका बटाला में लोगों की अहम मांगों को बिना किसी देरी के प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया है और हलके गांवों के साथ साथ ऐतिहासिक शहर बटाला का सर्वपक्षिय विकास करवाया है। उन्होंने कहा कि हलका बटाला के आप नेता और कार्यकर्त्ता विधायक शैरी कलसी के साथ चट्टान की भांति खड़े हैं। कुणाल शर्मा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान,संगठन के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक व समूह लीडरशिप का धन्यवाद किया।