मेलबर्न (आजाद शर्मा )
ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध श्री दुर्गा टेंपल की नौवीं वर्षगांठ महामाई के जागरण के साथ बड़े ही श्रद्धापूर्वक के साथ मनाई गई। हजारों की सख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर नतमस्तक होकर महामाई का आशीर्वाद प्राप्त किया।
वहीं, महामाई के जागरण से पहले मंदिर के पुजारी पंडित बनवारी लाल शास्त्री एवं पंडित सिकंदर शर्मा ने विधिपूर्वक मां की पूजा अर्चना करवाई।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध धार्मिक गायक भागवत किशोर एवं मेघा किशोर ने अपनी मधुर आवाज से महामाई का गुणगान कर संगत को आनंदित किया।
इस दौरान बच्चों ने हाथों मे ध्वज लेकर महामाई के भजनों पर नृत्यकया। मंदिर कमेटी के प्रधान कुलवंत राय जोशी ने मंदिर की नौवीं वर्षगांठ की सभी श्रद्धालुओं की बधाई दी। जोशी ने कहा कि मंदिर कमेटी श्रद्धालुओं को उनके संस्कृति एवं धर्म के जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास करती रहेगी। वहीं, श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न विभिन्न व्यंजनों के लंगर का प्रबंध किया गया।
यहां पर ऋषि प्रभाकर, प्रदीप मेंहदीरत्ता, केतन रजपाल , राजन शर्मा , सचिन शर्मा , सिंह साहब सहित अन्य लोग मौजूद रहे।