मेलबर्न (आजाद शर्मा )
श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्ष के उपलक्ष में मेलबर्न के प्रसिद्ध एवं प्राचीन श्री दुर्गा टेंपल डीनसाइड में 22 जनवरी को राम लला की प्रतिमा का अभिषेक करवाया जाएगा। यह जानकारी मंदिर के पुजारी पंडित बनवारी लाल शास्त्री ने टारगेट पोस्ट के साथ साझा की ।
उन्होंने बताया कि मंदिर मैनेजमेंट की तरफ से प्रधान कुलवंत राय जोशी के नेतृत्व में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्ष के उपलक्ष में श्री सुंदरकांड पाठ एवं भगवान राम का गुणगान भी करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचांग के अनुसार आज के दिन यानी शनिवार को भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को 1 साल हो गया है । सभी सनातनियों एवं राम भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं।
निवार को सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में नतमस्तक हुए। इस दौरान संगतों के लिए विभिन्न विभिन्न व्यंजनों के लंगर का प्रबंध किया गया।