बटाला, 19 जनवरी (आदर्श तुली/ सुमित नारंग/ चरणदीप बेदी/ चेतनशर्मा/ सुनील युम्मन / अशोक लूना)
निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महराज के असीम व पावन आशीर्वाद से स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 245 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन गुरदासपुर के संयोजक महात्मा बलजीत सिंह जी ने अपने कर कमलों द्वारा किया।
इस अवसर पर बलजीत सिंह संयोजक महात्मा जी ने रकतदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने भी यही समझाया है कि रक्त का दान जो करते हैं, जन का कल्याण वह करते हैं। इसी जन कल्याण केभाव को निरंकारी श्रद्धालु निरंतर रक्तदान के इलावा अन्य सामाजिक कार्यों को करते हुए भी आगे बढ़ा रहे हैं। यह भी सतगुरु के संदेश ‘ विस्तार असीम की ओर ” की एक पहल है।
उन्होंने कहा कि बाबा हरदेव सिंह जी के कथन ‘रक्तदान नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना चाहिए ‘ को भी निरंकारी श्रद्धालु पिछले लगभग 39वर्षों से बखूबी निभा रहे हैं।
इस अवसर पर स्थानीय संयोजक महात्मा अमरजीत निरंकारी जी ने , आसपास के गांव व ब्रांचों से आए मुखी और संयोजक महात्माओं, श्रद्धालु ओंर रक्तदाताओं व सिविल अस्पताल गुरदासपुर के और गुरु नानक देव हॉस्पिटल अमृतसर के डॉक्टरों व उनके सहयोगियों का आभार व धन्यवाद किया. ऐम ऐले ऐ श्रीमती अरुणा चौधरी, क्षेत्रीय संचालक डॉक्टर मनोज कुमार, सोशल वर्कर प्रवीण बाबा, बहन संचालिका आदि भी उपस्थित हुए।