Thu. Jul 24th, 2025

22 जनवरी का दिन सनातनियों के लिए शुभ एवं अहम दिन, श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम — प्रधान कुलवंत जोशी

मेलबर्न (आजाद शर्मा)

अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्ष के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम जैसा ही भव्य कार्यक्रम  मेलबर्न के श्री दुर्गा टेंपल डीनसाइड में 22 जनवरी को आयोजित किया गया है।

यह जानकारी श्री दुर्गा टेंपल के प्रधान कुलवंत राय जोशी ने टारगेट पोस्ट समाचार पत्र के साथ सांझा की। उन्होंने कहा कि कल का दिन यानि 22 जनवरी सनातनियों के लिए बहुत ही शुभ एवं अहम दिन है। उन्होंने कहा कि श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्ष के उपलक्ष्य में मंदिर में श्री राम लला की मूर्ति का अभिषेक करवाया जाएगा। इसके साथ ही शाम 5:00 बजे श्री सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ होगा। इसके अलावा बच्चों को भगवान राम के जीवन के प्रति अधिक जानकारी मिल सके। इसके लिए भगवान राम के बचपन से लेकर लंका में रावण के वध के बाद अयोध्या वापस तक की मूर्तियां लगाई गई है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न विभिन्न व्यंजनों के लंगर का प्रबंध किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *