गुरदासपुर/ कलानौर ( आदर्श तुली/ सुमित नारंग/ बेदी/ चेतन शर्मा)
कलानौर के स्थानीय शाहनी माता मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री रामनवमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए सरपरस्त विजय सेठी ,सर परस्त रूदर कुमार शर्मा ,प्रधान वरिंदर सिंह बेदी ,सोनू व अन्य मेंबरों ने बताया कि श्री रामनवमी उत्सव कमेटी द्वारा कलानौर के मोहल्ला बनिया में शाहनी माता मंदिर में श्री रामनवमी के संबंध में 5 अप्रैल को श्री रामायण के पाठ आरंभ किए जाएगें।
6अप्रैल को श्री रामायण के पाठों का भोग डाला जाएगा और भगवान श्री राम जी के जन्म दिवस पर आरती की जाएगी और कीर्तन का आयोजन किया जाएगा और भक्तों के लिए अटूट लंगर भी लगाया जाएगा।