Wed. Jul 23rd, 2025

बटाला (चरणदीप बेदी/ आदर्श तुली/ सुमित नारंग/ चेतन शर्मा)

भगवान परशुराम मंदिर ट्रक यूनियन में 3 अप्रैल को विधिपूर्वक मूर्ति स्थापना की जाएगी। यह जानकारी वरिष्ठ ब्राह्मण सदस्य अजय ऋषि एवं संजीव शर्मा ने पत्रकारों के साथ सांझा की। ऋषि एवं शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण समाज के लोगों के सहयोग से मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 3 अप्रैल को वरिष्ठ ब्राह्मण पुजारियों की तरफ से मंत्र उच्चारण एवं विधिपूर्वक से भगवानों की मूर्ति स्थापना करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा ग्लोबल सनातन सेवा सोसाइटी के संस्थापक डॉ विनोद शर्मा के साथ मुलाकात कर इस संबंधी विचार विमर्श किया गया है। उन्होंने भी मंदिर निर्माण में समाज के लोगों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि हम सभी समाज के लोगों से अपील करते हैं कि 3 अप्रैल को मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लेकर पुण्य के भागी बने। ग्लोबल सनातन सेवा सोसाइटी के संस्थापक डॉ विनोद शर्मा ने कहा कि भाजपा नेता अजय ऋषि व बटाला कांग्रेस के सिटी प्रधान एवं पार्षद संजीव शर्मा दोनों नेतागण दूरदर्शी सोच के मालिक है

। दोनों की तरफ से पार्टी बाजी से ऊपर उठकर ब्राह्मण समाज की भलाई के लिए एकजुट होकर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।इस दौरान अजय ऋषि एवं संजीव शर्मा को सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया गया। यहां पर समाज सेवक नरिंद्र शर्मा , डॉ सरवन शर्मा, डॉ अनमोल शर्मा, स्पेन इंचार्ज अमनदीप सिंह गिल मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *