Fri. May 2nd, 2025

मेलबर्न (आजाद शर्मा)

मेलबर्न में ब्राह्मण सभा ऑस्ट्रेलिया एवं श्री दुर्गा टेंपल ने भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में 21 हवन कुण्डीय यज्ञ करवाकर बड़ी ही धूमधाम के साथ जयंती मनाई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जो मेकरेकन , मेयर प्रदीप तिवारी , पार्षद प्रीत सिंह व पार्षद शिवाली चैटली (बेंडिगो) विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे।


कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान आस्ट्रेलिया में पहली बार भगवान परशुराम पर महाकाव्य किया गया। भगवान परशुराम ने क्यों 21 बार अत्याचारियों का धरती खात्मा किया था इसके बारे में बताया गया।

वहीं इस दौरान जम्मू कश्मीर से आए फ्लूट वादक नरेश शर्मा ने भगवान के भजनों की धुन एवं पंजाब (बटाला) से भव्या शर्मा ने भगवान के भजन पर नृत्य किया। भगवान परशुराम के जयकारों से मेलबर्न गूंज उठा।

वहीं , श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न विभिन्न व्यंजनों के लंगर का प्रबंध किया गया। संबोधन में सांसद जो मेकरेकन , मेयर प्रदीप तिवारी ने ब्राह्मण सभा ऑस्ट्रेलिया एवं श्री दुर्गा टेंपल की तरफ से भारतीय संस्कृति एवं अपने भगवान के प्रति आस्था की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टियां जब भी ब्राह्मण सभा ऑस्ट्रेलिया एवं श्री दुर्गा टेंपल को किसी भी तरह की जरूरत होगी तो उनके साथ खड़ी होगी।


श्री दुर्गा टेंपल के अध्यक्ष कुलवंत राय जोशी , ब्राह्मण सभा ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष चंद्र शर्मा, चेयरमैन एचपी भारद्वाज ने मुख्य अतिथियों एवं विशेष अतिथियों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया।


पत्रकारों को जानकारी देते हुए ब्राह्मण सभा ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष चंद्र शर्मा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी पांचवीं बार भगवान परशुराम जयंती ब्राह्मण सभा ऑस्ट्रेलिया ने श्री दुर्गा टेंपल के साथ संयुक्त रूप से मंदिर में मनाई है।

21 हवन कुंडीय यज्ञ करवाए गए हैं। मंच का संचालन सोनीला शर्मा द्वारा किया गया। यहां पर वैदिक ग्लोबल के डायरेक्टर राकेश रायजादा, प्रेम हंस, डॉ सुभाष शर्मा, विशाल शर्मा, पंडित बनवारी लाल शास्त्री, पंडित सिकंदर शर्मा , पंडित प्रवीण गोसाई, केतन राजपाल, सचिन शर्मा , राजन शर्मा , ऋषि प्रभाकर, गैरी वर्मा, श्याम प्रकाश, दविंदर कालिया, अनिल मोंगिया , रवि शर्मा, साहिल शर्मा, पंडित विकास वासुदेवा , पंडित मोहित कौशिक कुरुक्षेत्र , कैप्टन सुभाष चौहान, दलजीत व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed