Tue. Jul 29th, 2025

गीता सत्संग एवं मां गंगा आरती से लोगों में खुशी,  महाराज का धन्यवाद , उनके प्रवचनों से गदगद हुए श्रद्धालु– डॉ शुक्ला

मेलबर्न/ सिडनी (आजाद शर्मा)

श्री दुर्गा टेंपल की तरफ से 6 मई दिन मंगलवार को शाम 5 बजे दिव्या गीत सत्संग का आयोजन किया गया । भारत से स्वामी श्री ज्ञानानंद महाराज मेलबर्न पहुंचकर श्री दुर्गा टेंपल में आयोजित दिव्या गीता सत्संग करवाएंगे।

स्वामी श्री ज्ञानानंद महाराज के मेलबर्न में पहुंचने को लेकर सनातनियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें कि स्वामी श्री ज्ञानानंद महाराज तीन दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में पहुंचे चुके हैं । उनके द्वारा सिडनी में आयोजित धार्मिक कर्यक्रमों को संबोधित किया गया है। मिली जानकारी अनुसार उनके द्वारा गीता सत्संग के साथ-साथ सिडनी की पारामाटा लेक पर मां गंगा की आरती करवाई गई।

लोगों ने मां गंगा आरती में बढ़ चढ़कर भाग लिया। वहीं , सिडनी के वरिष्ठ समाजसेवियों एवं ब्राह्मण सभा ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर नवीन शुक्ला एवं सेवा सिंह ने टारगेट पोस्ट के साथ विशेष बातचीत दौरान कहा कि स्वामी श्री ज्ञानानंद महाराज के प्रवचनों को सुन लोगों ने काफी आनंद माना है। उन्होंने बताया कि पारामाटा लेक पर हुई मां गंगा की आरती के दौरान ऐसा दृश्य लगा जैसे कि हम सभी लोग हरिद्वार में मां गंगा के किनारे पर खड़े होकर मां की आरती कर रहे हो। उन्होंने कहा कि वह एवं सिडनी के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठन महाराज का धन्यवाद करते हैं कि जिन्होंने विदेशी धरती पर भी हमें अपनी मातृभूमि का आनंद दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed