पंजाब / गुरदासपुर(चरणदीप बेदी/ सुमित नारंग/राज शर्मा)
गुरदासपुर के सीमा सुरक्षा बल की 58 बटालियन के एचआईटी नंबर 7 ने दोरांगला के पास बीपीओ एडिन पर एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु की गूंज सुनी। सीमा सुरक्षा बल के जवान उसकी गतिविधि का पता लगाने के बाद गोली चलाने की योजना बना रहे थे, तभी उड़ती हुई वस्तु वापस लौट गई।जानकारी के मुताबिक ड्रोन की वापसी का समय 8:55 बजे नोट किया गया है।
इसके मुताबिक, ड्रोन करीब आठ मिनट तक भारतीय सीमा का चक्कर लगाने के बाद वापस लौट गया। हालांकि इस दौरान न तो सीमा सुरक्षा बल के जवान उस पर गोली चला सके और न ही कोई हल्का बम फेंक सके, लेकिन 6 मिनट तक भर्ती सीमा में ड्रोन की गतिविधि को देखकर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान आसपास के इलाकों में, जिला गुरदासपुर पुलिस के सहयोग से संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया
बड़े पैमाने पर चलाए गए ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता हासिल हुई है. बीएसएफ जवानों और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गांव चौड़ा कलां से 12 पैकेट हेरोइन और 19 लाख 30 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने अल्लारपिंडी के रहने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है। एसएसपी गुरदासपुर दायमा हरीश कुमार की अध्यक्षता में गुरदासपुर पुलिस की तरफ से समाज विरोधी अंसरों को नकेल डालने में सफलता प्राप्त हो रही है।