एस.एस.पी बटाला और डी.एस.पी सिटी ने संजीव कुमार को सब इंस्पैक्टर के स्टार लगाए
बटाला (आदर्श तुली/ सुमित नारंग/चरणदीप बेदी/चेतन शर्मा/ सुनील युम्मन)
पुलिस विभाग में पिछले लम्बे समय से सेवाएं निभा रहे संजीव कुमार को उनकी अच्छी सेवाओं को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार द्वारा उनको तरक्की देते हुए सब इंस्पैक्टर नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर एस.एस.पी बटाला सुहेल कासिम मीर और डी.एस.पी परमवीर सिंह ने संजीव कुमार को सब इंस्पैक्टर रैंक के स्टार लगाकर सम्मानित किया और उनको इसी तरह पुलिस विभाग में सेवाएं निभाने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर बातचीत करते हुए एस.एस.पी बटाला सुहेल कासिम मीर और डी.एस.पी सिटी परमवीर सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि संजीव कुमार द्वारा पुलिस विभाग में निभाई जा रही बेहतरीन सेवाओं को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार और पुलिस विभाग द्वारा उनको सब इंस्पैक्टर नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि सब इंस्पैक्टर संजीव कुमार भविष्य में भी पुलिस विभाग में पूरी ईमानदारी और तनदेही से अपनी सेवाएं निभाएंगे। इस अवसर पर बातचीत करते हुए सब इंस्पैक्टर संजीव कुमार ने बताया कि वह पिछले लम्बे समय से पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं पूरी ईमानदारी और तनदेही से निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार व विभाग द्वारा उनको सब इंस्पैक्टर बनाकर जो सम्मान दिया गया है, वह उसके लिए पंजाब सरकार, पुलिस प्रशासन व एस.एस.पी बटाला सुहेल कासिम मीर और हलका बटाला के विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी का तह दिल से धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन लोगों की सेवा में 24 घंटे उपस्थित है और प्रशासन लोगों की मुश्किलों को हल करवाने तथा उनकी जान माल की सुरक्षा हेतु वचनबद्ध है।