मेलबर्न (आजाद शर्मा)
मेलबर्न की इंडियन सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी आई एन सी की तरफ से योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। योग के साथ-साथ बच्चों ने भारतीय संस्कृति नृत्य किया।
कार्यक्रम में गण मान्य लोगों में मेयर प्रदीप तिवारी , काउंसलर प्रीत सिंह, ब्राह्मण सभा ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष चंद्र शर्मा , ग्लोबल सनातन सेवा सोसायटी के संस्थापक डॉ विनोद शर्मा, वैदिक ग्लोबल के डायरेक्टर राकेश रायजादा ने शिरकत की।
कार्यक्रम में संबोधन दौरान प्रवक्ताओं ने इंडियन सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से भारतीय संस्कृति के प्रति लगाव की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि योगा हजारों वर्ष पूर्व से भारतीय लोगों की दिनचर्या का अहम हिस्सा रहा है।
वहीं सोसाइटी की तरफ से मुख्य अतिथियों एवं विशेष अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधान योग चंद्र योगी हरियाणा, प्रधान शिव सक्सेना, अश्वनी दुबे, उपाध्यक्ष केके शर्मा व अन्य मौजूद रहे।