Thu. Jan 22nd, 2026

विधायक शैरी कलसी और वार्ड इंचार्ज अन्नु बाला के नेतृत्व में कई कांग्रेसी नेता आप पार्टी में हुए शामिल

 

बटाला, 10 जुलाई (आदर्श तुली/ सुमित नारंग/ चरणदीप बेदी/चेतन शर्मा/सुनील युम्मन):

बटाला के वार्ड नंबर 19 में कांग्रेस पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा जब कई कांग्रेसी नेता हलका बटाला के विधायक और पंजाब कार्यकारी अध्यक्ष अमनशेर सिंह शैरी कलसी और वार्ड इंचार्ज अन्नु बाला के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इस अवसर पर विधायक शैरी कलसी द्वारा आप पार्टी में शामिल हुए नेता सतनाम सिंह, राजपाल सिंह, गुजर मसीह, प्रेम सिंह आदि नेताओं का स्वागत किया गया और उनको आश्वासन दिलाया गया कि पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं को बनता मान सम्मान दिया जाएगा।

इस अवसर पर बातचीत करते हुए विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा पंजाब और पंजाबियों की भलाई हेतु किए जा रहे कार्यों और लोगों को दी जा रही सुविधाओं से प्रभावित होकर रिवायती पार्टियों के नेता लगातार आप पार्टी में शामिल हो रहे हैं जिससे आप पार्टी का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों की पार्टी है और आप पार्टी द्वारा लोगों की मुश्किलों और मांगों का प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा रहा है जबकि दूसरी पार्टियों की सरकारों द्वारा लोगों की मूलभूत मांगों को लगातार नजर अंदाज किया गया था। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा हर वर्ग के लोगों की भलाई हेतु ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं और साथ ही राज्य को विकास के मार्ग पर लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हलका बटाला में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा रहा हे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाना और राज्य को रंगला पंजाब बनाना है जिसके लिए आप सरकार पूरी तनदेही से कार्य कर रही है।
इस अवसर पर बातचीत करते हुए वार्ड इंचार्ज अन्नु बाला ने कहा कि हलका बटाला के विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी की कार्यशैली से प्रभावित होकर हलका बटाला में रिवायती पार्टियों के नेता आप पार्टी में शामिल हो रहे हैं जिससे पार्टी जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि हलका बटाला को लंबे समय बाद विधायक शैरी कलसी के रूप में ईमानदार और लोगों की सेवा करने वाला नेता मिला है। उन्होंने कहा कि विधायक शैरी कलसी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 19 में विकास कार्य तेज गति से करवाए जाएंगे और साथ ही लोगों की समस्याओं को भी प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ अमृत कलसी, विक्रम चौहान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *