Thu. Jul 17th, 2025

 

वैष्णव की ना करें निंदा, गुरु की प्राप्ति से भगवान के होते दर्शन,अगले साल ऑस्ट्रेलिया में करेंगे भागवत कथा — महाराज

 

ब्राह्मण सभा ऑस्ट्रेलिया ने महाराज का किया विशेष सम्मान, सिडनी में हरि चर्चा को ले संगत में उत्साह– वरिष्ठ ब्राह्मण एवं हिंदू फेडरेशन ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष नवीन शुक्ला

 

मेलबर्न आजाद शर्मा

2 दिनों से मेलबर्न के हजारों हरि भक्त भक्ति पथ की तरफ से आयोजित श्री हरि चर्चा में पूज्य इंद्रेश महाराज के प्रवचनों का आनंद प्राप्त कर रहे हैं।

हरि चर्चा के दौरान महाराज ने भट्ट देवाचार्य से गुरु दीक्षा प्राप्त करने वाले बालक की कथा सनाई। उन्होंने कथा के दौरान बताया कि गुरु से गुरु दीक्षा प्राप्त करने के लिए (हरि व्यास) गुरु की आज्ञा का पालन करते हुए तीन बार (36) साल गिरिराज पर्वत की रोजाना परिक्रमा की।

उन्होंने बताया कि हर 12 साल बाद गुरु के पास पहुंचने पर गुरु द्वारा पूछने पर जवाब सही न मिलने पर शिष्य को दोबारा से गिरिराज पर्वत की परिक्रमा का आदेश मिला। उन्होंने बताया कि जब तीसरी बार परिक्रमा करने के बाद शिष्य अपने गुरु के पास पहुंचा तो गुरु के उनके प्रति पूछने पर शिष्य ने मां यशोदा का रूप दिखाने का बताया तो गुरु ने अपने शिष्य को गले लगाया। क्योंकि गुरु अपने शिष्य को भगवान के दर्शन करवाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि कभी भी किसी वैष्णव की निंदा कर अपने पुण्य को नष्ट न करें। उन्होंने कहा कि भगवान ने किसको क्या देना है, वह जानते हैं। सिर्फ और सिर्फ भगवान का गणगान करें।

महाराज के प्रवचनों एवं भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। उन्होंने कहा कि मेलबर्न के लोगों में उन्हें भगवान के प्रति सच्चा भाव महसूस हुआ है‌ । भगवान आपका भाव देखते हैं।वहीं, सोमवार सुबह को श्री इंद्रेश महाराज हरि भक्तों को गुरु दीक्षा भी देंगे।

वहीं, रविवार दोपहर को ब्राह्मण सभा ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष चंद्र शर्मा एवं चेयरमैन एचपी भारद्वाज, ग्लोबल सनातन सेवा सोसायटी के संस्थापक डॉ विनोद शर्मा एवं मेलबर्न अध्यक्ष रवि शर्मा ने श्री इंद्रेश महाराज को भगवान परशुराम की प्रतिमा एवं सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया। वही ब्राह्मण सभा ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं हिंदू फेडरेशन ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष डॉ नवीन शुक्ला ने बताया कि श्री इंद्रेश महाराज की हरी चर्चा सुनने के लिए हरि भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी उसे शुभ घड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जब महाराज सिडनी में हरि चर्चा का गुणगान करेंगे ‌

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed