पंडित गोसाईं ने मंत्र उच्चारण से श्रद्धालुओं से करवाई भगवान शिव की पूजा अर्चना, भगवान शिव का प्रिय माह— पंडित सिकंदर
मेलबर्न (आजाद शर्मा)

मेलबर्न के श्री दुर्गा टेंपल में सावन माह के प्रथम सोमवार को सुबह से ही भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा।

सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। दूध एवं जल एवं अन्य सामग्री के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी प्रवीण गोसाई ने मंत्र उच्चारण के साथ श्रद्धालुओं से शिवलिंग पर रुद्राभिषेक करवाया।

वहीं मंदिर के पुजारी सिकंदर शर्मा ने लोगों को भगवान शिव के प्रिय सावन माह की बधाई दी। उन्होंने बताया कि सावन माह में एक लोटा दूध एवं जल का शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान शिव अपने भक्त पर बहुत प्रसन्न होते हैं। सावन माह में की गई पूजा अन्य पूजा की अपेक्षा अधिक फलदायक होती है।
