Mon. Jul 21st, 2025

टारगेट पोस्ट, मेलबर्न,
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान इंक. (DJJS), मेलबर्न शाखा द्वारा “देव दुर्लभ गुरु पूर्णिमा महोत्सव” का भव्य आयोजन रविवार, 13 जुलाई 2025 को मेलटन कम्युनिटी हॉल, 238 हाई स्ट्रीट, मेलटन में अत्यंत आध्यात्मिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर 250 से अधिक श्रद्धालुओं, संगतजनों तथा सम्मानित सामुदायिक नेताओं की उपस्थिति ने इसे मेलबर्न की धरती पर एक दिव्य संगम बना दिया।

 

गुरु पूर्णिमा का महत्व:
गुरु पूर्णिमा वह पवित्र दिन है जो गुरु को समर्पित होता है — वह सनातन प्रकाश, जो अज्ञानता के अंधकार को दूर करता है और साधक को सत्य के पथ पर अग्रसर करता है। दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी की दिव्य प्रेरणा में, DJJS ब्रह्म ज्ञान के माध्यम से आत्मिक जागृति का संदेश निरंतर प्रसारित कर रहा है, जिससे अनगिनत जीवनों में आंतरिक परिवर्तन हो रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे हुआ, जहां आत्मा को शांत कर देने वाले भजनों ने भक्ति और श्रद्धा से परिपूर्ण वातावरण निर्मित किया। इसके उपरांत हुआ एक गूढ़ सत्संग प्रवचन, जिसमें वक्ताओं ने एक साधक के जीवन में गुरु की सनातन महत्ता को विस्तारपूर्वक समझाया। मुख्य रूप से ब्रह्म ज्ञान की परिवर्तनकारी शक्ति पर प्रकाश डाला गया — यह वही प्राचीन दिव्य ज्ञान है, जो परमात्मा के प्रत्यक्ष अनुभव का माध्यम बनता है।

वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि सच्चा अध्यात्म तभी आरंभ होता है जब परमात्मा का प्रत्यक्ष दर्शन हो — यह कोई कल्पना या विश्वास नहीं, बल्कि एक वास्तविक अंतरात्मिक अनुभव होता है। शास्त्रों से उद्धरण देते हुए और साधकों की साक्ष्यात्मक गवाही साझा करते हुए उन्होंने बताया कि “परमात्मा को देखा जा सकता है” — वह भी इसी जीवन में, इसी क्षण — जब एक साक्षात् ब्रह्मनिष्ठ गुरु उस दिव्य दृष्टि को जाग्रत करता है। यही ब्रह्म ज्ञान आज विश्वभर में दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी द्वारा व्यावहारिक रूप से प्रदान किया जा रहा है, जो असंख्य आत्माओं को जाग्रत कर रहा है।

समस्त संगत द्वारा की गई एक भावविभोर दिव्य आरती इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण बनी, जिसने एकता, भक्ति और कृतज्ञता की झलक बिखेरी।

सत्संग के पश्चात, सभी उपस्थितजनों ने प्रेमपूर्वक तैयार किए गए लंगर (सामूहिक भोजन) का आनंद लिया, जिसे स्वयंसेवकों द्वारा सेवा भाव से परोसा गया। यह लंगर समानता, सेवा और सामूहिकता के मूल्यों का प्रतीक रहा, जिसने सभी प्रतिभागियों में आपसी भाईचारे की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया।

DJJS मेलबर्न शाखा, इस आत्मिक महोत्सव की सफलता के लिए सभी सेवकजनों, श्रद्धालुओं एवं सामुदायिक नेताओं के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता प्रकट करती है, जिनके समर्पित प्रयासों से यह आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *