Mon. Jul 21st, 2025

अमृतसर ( चेतन शर्मा /सुमित नारंग/ आदर्श तुली/ चरणदीप बेदी/ सुनील युम्मन)

*लॉयन्स क्लब अमृतसर फ्रैंडज़ फॉरएवर* की तरफ़ से अध्यक्ष लॉयन सरवन शर्मा के निर्देशानुसार आज दिनांक 20-07-2025 को *मैराकी फार्म, नगीना ऐविन्यू, मजीठा रोड, अमृतसर* में *वार्षिक पौधारोपण* का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर लॉयन सुखबीर सिंह ने उपस्थित लॉयन्स को अपने आसपास हरियाली को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया। लॉयन अमनदीप सिंह ने कहा कि हमें स्कूली बच्चों को साथ लेकर स्कूल व अस्पतालों के आसपास हरे-भरे पौधे लगाने पर ज़ोर देना चाहिए।

लॉयन वरिन्द्र शर्मा ने उपस्थित लॉयन सदस्यों से शहर में, गलियों में, घरों में अपने आसपास सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए व कहीं भी गन्दा पानी इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए, जिससे इस बरसात के मौसम में मच्छर फ़ैल सके।

लॉयन रणजीत सिंह ने इस अवसर पर आए हुए सभी मैम्बरज़ को भरोसा दिलाया कि आगामी कुछ दिनों में वे बागबानी विभाग से और पौधे ला कर देंगे, ताकि हमारा क्लब अधिक से अधिक हरियाली लाने में अपना योगदान दे सकें। इस अवसर पर लॉयन अनन्तबीर सिंह व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

प्रैज़िडेंट लॉयन सरवन शर्मा ने आए हुए सभी सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *