मेलबर्न (आजाद शर्मा)
पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान एवं विपक्षी दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा का ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न राज्यों में सिडनी ,ब्रिस्बेन ,कैनबरा, एडिलेड में उनके समर्थकों की तरफ से भव्य स्वागत किया जा रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिबरल पार्टी के सांसद जेसन वुड के साथ प्रताप सिंह बाजवा की विशेष मुलाकात हुई। वहीं, प्रताप सिंह बाजवा के साथ फ्लोर से विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी एवं जिला गुरदासपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ब्यूटी रंधावा भी पहुंचे हुए हैं।
2 अगस्त दिन शनिवार को मेलबॉर्न एयरपोर्ट पर प्रताप सिह बाजवा पहुंचेंगे। मेलबर्न में भी उनके समर्थकों की तरफ से उनका भव्य स्वागत करने की तैयारियां की जा रही है। यह जानकारी पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व चेयरमैन प्रताप सिंह बाजवा के करीबी साथी एडवोकेट रविन्द्र शर्मा ने टारगेट पोस्ट के साथ सांझा की।
शर्मा ने बताया कि प्रताप बाजवा के ऑस्ट्रेलिया दौरे दौरान उनसे प्यार करने वाले लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब की जनता की तरह ऑस्ट्रेलिया में रहते पंजाबी एवं हर वर्ग क लोग प्रताप सिंह बाजवा का सम्मान करते हैं।