मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों ने मेयर प्रदीप तिवारी की प्रशंसा, मेयर तिवारी ने ब्राह्मण सभा ऑस्ट्रेलिया एवं भारतीयों का किया धन्यवाद
ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में रचा गया इतिहास, हर भारतीय कर रहा गौरव महसूस, तिरंगे को देख भावुक हुए लोग —
मेलबर्न (आजाद शर्मा )
ऑस्ट्रेलिया में रहते भारत वासियों के लिए 79 वां स्वतंत्रता दिवस बढ़ा ही गौरवशाली व यादगार बना। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में मैरीब्रनोंग काउंसिल के मेयर एवं स्वतंत्रता सेनानी श्याम सुंदर तिवारी के पोते प्रदीप तिवारी एवं ब्राह्मण सभा ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष चंद्र शर्मा के नेतृत्व में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की एक काउंसिल में भारत के राष्ट्रीय गीत के साथ तिरंगा झंडा फहराया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में काउंसिल जनरल डॉ सुशील कुमार व विशेष अतिथियों के रूप में सांसद जो मेकरैकन, सांसद कैटी हाल , कैटी रैनी, काउंसलर शिवाली जेतली, काउंसलर तलविंदर कौर टेली ने शिरकत की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों ने कहा कि आज का दिन बड़ा ही ऐतिहासिक दिन एवं यादगार दिन रहेगा। उन्होंने कहा कि मेयर प्रदीप तिवारी एवं ब्राह्मण सभा ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष चंद्र शर्मा के प्रयासों से ही पहली बार किसी काउंसिल में भारत का झंडा फहराया गया।

उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से भारत एवं ऑस्ट्रेलिया के रिश्ते मजबूत होंगे।भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के जयकारों से मेलबर्न गूंज उठा।

यहां पर वैदिक ग्लोबल के डायरेक्टर राकेश रायजादा, चेयरमैन एचपी भारद्वाज , काली माता मंदिर की मुख्य सेवादार भावना नाथ पुरी ,विजय धीमान, डॉ विनोद शर्मा , कैप्टन सुभाष चौहान, करनल चंद्र प्रकाश, सरबजीत चावला, आलोक कुमार, राजेश कौशिक, टैनी शर्मा, यश शर्मा, रवि शर्मा,ऐशदीप कौर, मनीष शर्मा, गुरप्रीत कौर, रितु सेठी, शुकराना चोपड़ा सहित अन्य मौजूद रहे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में कुल 537 काउंसिलस है।
