Wed. Jul 23rd, 2025

राज्यसभा में दिल्ली सर्विस बिल के पक्ष में 131 विपक्ष में 102 वोट डाले

दिल्ली सर्विस बिल पर केंद्र सरकार की सफलता से विरोधियों के गठबंधन आ सकती गिरावट

 

टारगेट पोस्ट, नई दिल्ली।

सोमवार को राज्यसभा में केंद्र सरकार की तरफ से सर्विस बिल लाया गया। वही सर्विस बिल के पक्ष में 131 वोट और विपक्ष में 102 वोट डालें। राज्यसभा में इस बार वोटिंग ऑटोमेटिक मशीन खराब होने की वजह से पर्ची से हुई। अब सर्विस बिल की मंजूरी के लिए प्रस्ताव राष्ट्रपति के पास पहुंचेगा।
गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में अपने संबोधन दौरान विरोधियों पर तंज कसे। शाह ने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि एक दूसरे को गाली निकालने वाले अब एकजुट हो रहे हैं। समझ में नहीं आता यह गठबंधन का नाम इलू इलू क्या है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के अधिकारों को छीन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *