टारगेट पोस्ट, मेलबर्न ।

काउंसलेट जनरल ऑफ़ इंडिया मेलबर्न के काउंसिल जनरल डॉक्टर सुशील कुमार के नेतृत्व में विकसित भारत रन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के सांसदों व पूर्व मेयर ने की शिरकत। कार्यक्रम में बच्चों युवाओं एवं बुजुर्ग लोगों ने भी विकसित भारत रण में यहां भूमिका निभाई।

रविवार सुबह 9:00 बजे काउंसलेट जनरल ऑफ़ इंडिया मेलबर्न से सैंकड़ों लोगों व विभिन्न – विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया एवं बढ़ाए एक कदम , विकसित भारत की ओर, एक कदम उज्जवल भविष्य के नारे के साथ कार्यक्रम की शरुआत करते हुए सभी गण मान्य लोग श्राईन रिमेंबरयंस का दौड़ते हुए चक्कर लगाकर काउंसलेट जर्नल ऑफ़ इंडिया मेलबर्न में समापन हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए काउंसिल जर्नल डॉक्टर सुशील कुमार ने विकसित भारत रन कार्यक्रम में पहुंचने के लिए सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने 2047 तक विकसित भारत होने की कामना भी की।

यहां पर ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ एवं प्रसिद्ध राजनेता प्रदीप तिवारी, ओवरसीज फ्रेंड्स आफ बीजेपी ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष जय शाह, डॉ संतोष यादव, विवेकानंद सोसाइटी ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष योगेश भट्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
