आजाद शर्मा, मेलबर्न
महारानी के नवरात्रों में अष्टमी के दिन मां के भक्तों एवं सनातनियों के लिए दिव्या होरीजोन फाउंडेशन INC की तरफ से दुर्गा अष्टमी पूजा एवं कन्यापूजन के लिए विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

टारगेट पोस्ट के साथ विशेष बातचीत दौरान फाउंडेशन की संचालक कन्नू अग्रवाल ने बताया कि महामाईके नवरात्रों मे कंजक पूजन ( कन्या पूजन) का बड़ा महत्व है। उन्होंने कहा कि महामाई के भक्तों के लिए उनकी संस्था की तरफ से 30 सितंबर को शाम 5:30 से कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
उन्होंने बताया कि कन्या पूजन के साथ भजन एवं श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न तरह के व्यंजनों के प्रसाद का प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि रामलेग फैमिली एंड कम्युनिटी सेंटर , क्लाइड नॉर्थ विक्टोरिया 3978 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है सभी भक्त मां का गुणगान एवं कन्या पूजन के लिए कार्यक्रम में जरूर पहुंचे।
