टारगेट पोस्ट, मेलबर्न।
भारतीयों का प्रसिद्ध त्योहार दीपावली 12 अक्टूबर को स्थानीय मडिंग्ली पार्क बैकेस मारश में यूनाइट फाउंडेशन की तरफ से बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाएगी। वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यूनाइट फाउंडेशन को गण मान्य लोगों की तरफ से भरपूर सहयोग दिया जा रहा है।

मिली जानकारी अनुसार कार्यक्रम में कल्चरल डांस, लाइव म्यूजिक, डिलीशियस फूड, फनएक्टिविटीज, शॉपिंग स्टॉल्स का भी खास प्रबंध किया गया है। लोगों में दिवाली फेस्ट मनाने के लिए बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
