मथुरा (पंडित लक्ष्मीकांत शर्मा)
श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मस्जिद मुकदमा के हिंदू पक्षकार श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट ने फर्रुखाबाद जिले के अमृतपुर गांव में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण कराए जाने की ग्रामीणों को शपथ ग्रहण कराई। वह अमृतपुर में चल रही रामलीला के ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। यहां ग्रामीणों ने भी उनकी मांग का हाथ उठकर समर्थन करते श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मूल गर्भ गृह स्थल पर मंदिर निर्माण के संघर्ष में सहयोग करने का संकल्प लिया।
श्री आदर्श रामलीला कमेटी अमृतपुर के तत्वावधान में चल रही रामलीला में महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट और शिवशरण अवस्थी (श्यामानंद जी महाराज) रामलीला में बतौर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अथिति शामिल हुए थे।

न्यास के अध्यक्ष ने कहा कि यह केवल आस्था का नहीं, आत्मसम्मान का प्रश्न है। जो लोग धमकियाँ दे रहे हैं, पर हम डरने वाले नहीं है। उन्होंने कहा, कृष्ण की नगरी में अब अन्याय और अधर्म नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने रामलीला में मौजूद सैकड़ों दर्शकों को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मभूमि मंदिर मुगल आक्रांताओं द्वारा तोड़े जाने का भी इतिहास विस्तार से बताया। साथ हाईकोर्ट में विचाराधीन मुकदमा की जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर मंदिर निर्माण की शपथ ली। इस मौके पर चारों दिशाओं में जय श्रीकृष्ण का एक साथ जयघोष गूंज उठा। न्यास के अध्यक्ष ने मंच से नारा दिया कि,आ गए है अवध बिहारी और अब आयेंगे कृष्ण मुरारी । इस नारे के साथ ही कार्यक्रम स्थल महेंद्र प्रताप तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ के नारे से गुंजायमान हो गया। अध्यक्ष ने कहा, कट्टरपंथियों की धमकियों से हम डरने वाले नहीं है, हमने भी कह दिया है कि अब याचना नहीं रण होगा। ग्रामीणों ने करतल ध्वनि से महेंद्र प्रताप सिंह का स्वागत किया।
अध्यक्ष ने जनता से अपील की कि मंदिर निर्माण आंदोलन को शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाएं । हमारा लक्ष्य एक है और वह श्रीकृष्ण जन्मभूमि का गौरव पुनः स्थापित करना और सनातन को मजबूत करना है। उन्होंने सनातनियों को एकजुट होने का संदेश भी दिया।
इस अवसर पर मुख्य मेला प्रबंधक राजेश पाठक, सुनील अवस्थी, जितेंद्र अवस्थी, प्रिंस चौहान, गोपाल सक्सेनाअनूप अवस्थी, प्रशांत अवस्थी, अशोक यादव फौजी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं नागरिक उपस्थित रहे।
