टारगेट पोस्ट, मेलबर्न
मेलबर्न में पिछले कुछ दिनों से मैरीबरनोंग काउंसिल के पूर्व मेयर प्रदीप तिवारी पर खतरनाक ड्राइविंग और सीट बैल्ट न पहनने का मामला काफी सुर्खियों में था। वहीं, इस सारे मामले में स्थानीय अदालत की तरफ से प्रदीप तिवारी पर लगे आरोपों को खारिज करने के आदेश दिए गए है।

तिवारी को कोर्ट से मिली राहत से वह दोबारा मेयर पद पर अपनी सेवाएं देंगे। बता दें कि मेयर प्रदीप तिवारी मूल रूप से भारतीय है। ऑस्ट्रेलिया में लगभग 537 काउंसिल है। पिछली 15 अगस्त 2025 को पहली बार ऑस्ट्रेलिया की किसी काउंसिल में भारत का तिरंगा झंडा फहराया गया था। ऑस्ट्रेलिया-भारत रिश्तों की मजबूती को कायम रखने में भी मेयर तिवारी अहम भूमिका निभाते हैं।
