टारगेट पोस्ट, मेलबर्न ।
मेलबर्न के दक्षिण-पूर्व में पहली बार, दिव्य होराइज़न फ़ाउंडेशन के बैनर तले सामुदायिक नेता कनु अग्रवाल द्वारा एक भव्य दुर्गा अष्टमी और कन्या पूजन समारोह का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में 250 से ज़्यादा लोग माँ दुर्गा की पूजा करने और पवित्रता, शक्ति एवं सशक्तिकरण की प्रतीक छोटी कन्याओं की पूजा करने के लिए एकत्रित हुए।

जहाँ पश्चिमी जगत अक्सर समानता और महिला अधिकारों की बात करता है, वहीं कनु अग्रवाल ने अपनी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जड़ों की ओर देखने के महत्व पर ज़ोर दिया।

जहाँ सदियों से महिलाओं के लिए समानता और सम्मान की अवधारणा का सम्मान किया जाता रहा है। इस कार्यक्रम से समुदाय में एकता, संस्कृति और आस्था का एक गौरवशाली क्षण था।
