Wed. Jan 21st, 2026

बटाला ( विकास अग्रवाल)

आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के साथ खून दान की सेवा चल रही है.  सेफ ह्यूमन लाइफ वेलफेयर सोसाइटी के मेडिकल इंचार्ज लव शर्मा जी ने एक ३ साल की बच्ची के लिया खून दान किया । इस मौके पर सोसायटी के प्रोजेक्ट इंचार्ज कुणाल अग्रवाल जी, सर्व सुख ब्लड सेंटर के मालिक संदीप जी और ब्लड इंचार्ज गोपाल बांसल जी मौजद थे।

इस मौके पर ब्लड इंचार्ज गोपाल बांसल ने कहा कि जो लोग रक्तदान नियमित रूप से करेंगे उनके सामने बीमारियों की समस्याएं नहीं आएगी, लेकिन लोग किसी न किसी कारण से रक्तदान नहीं करना चाहते हैं और जब उन्हें रक्त की आवश्यकता होती है तो वे दूसरे लोगों से रक्तदान करने के लिए कहते रहते है कई मामलों में तो मरीज को समय पर ब्लड मिल भी नहीं पाता है जिस हिसाब से हस्पतालों में ब्लड की मांग है उस की तुलना में सप्लाई बहुत कम है कारण है कि लोग रक्तदान करने से बचते है, उन्हें लगता है कि इससे शरीर कमजोर हो जाता है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *