पंजाब/ गुरदासपुर (आजाद शर्मा)
गुरदासपुर से कांग्रेसी सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा एवं गुरदासपुर से विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा अपनी अपनी कार्यशाली को लेकर सदा ही सुर्खियों में रहते हैं। ऐसा ही एक नया मामला तब सामने आया जब भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के 2 साल पूर्ण होने पर गुरदासपुर की एक संस्था सनातन की तरफ से गुरदासपुर में एक शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में पहुंचकर कांग्रेसी सांसद सुखजिंदर रंधावा और गुरदासपुर विधायक पाहड़ा ने अपनी हाजिरी लगवा कर भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त किया।

गुरदासपुर के साथ-साथ माझा की जनता में दोनों नेतागण कि वाह वाह हो रही है। लोग दोनों नेताओं की वह-वह कर रहे हैं एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए भी कह रहे हैं कि राहुल गांधी को सांसद सुखजिंदर रंधावा और विधायक पाहड़ा से सीख लेनी चाहिए। क्योंकि शास्त्रों में लिखा है जात न पूछो साधु की पूछ लीजिए ज्ञान।
बता दें कि 2 साल पहले केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार के कार्यकाल दौरान भगवान राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में राहुल गांधी सोनिया गांधी सहित अन्य अधिकतर विपक्षी दलों ने भी न जाने पर सहमति जताई थी। देखा जाए तो अब तक भी राहुल गांधी राम मंदिर में नतमस्तक नहीं हुए।
