कलानौर( वरिंदर बेदी)
कलानौर की 6 ग्राम पंचायतों कलानौर मोजोवाल, कलानौर जैलदार, कलानौर पुरानी, कलानौर पी ए पी, कलानौर ढक्की और कलानौर चकरी के चुनाव 18 जनवरी को कराने नोटिफिकेशन जारी होने के कारण राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई है।

क्योंकि पिछले 12 सालों से चुनाव नहीं के कारण यह पंचायतें लावारिस की तरह थी। इस बारे में पत्रकारों से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डेरा बाबा नानक विधानसभा से आम आदमी पार्टी के एम एल ए गुरदीप सिंह रंधावा ने कहा कि स्टेट इलेक्शन कमीशन पंजाब का कलानौर की 6 ग्राम पंचायतों के चुनाव 18 जनवरी को कराने का फैसला बहुत अच्छा है।

उन्होंने कहा कि मैंने भी कलानौर ग्राम पंचायतों के चुनाव कराने को लेकर विधानसभा में आवाज उठाई थी। उन्होंने कहा कि ये चुनाव निष्पक्ष रूप से होंगे। इस मौके पर उनके साथ कुलविंदर सिंह, इंदरजीत, नवप्रीत सिंह, हरविंदर सिंह पंछी, अश्वनी महला, वंदना कुमारी, समिति सदस्य, अनिल जिला सदस्य, मुकेश कुमार, जतिंदर गोरा, जतिंदर सिंह देहरीवाल, जतिंदर तलवार, हरदीप सिंह, चन अग्रवाल आदि मौजूद थे।
