कलानौर ,वरिदंर बेदी
कलानौर में बावा लाल दयाल महाराज जी के671वे जन्म दिवस को समर्पित एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें बहुत सारे बावा लाल जी के भक्तों ने भाग लिया । शोभा यात्रा तपोस्थान बावा लाल जी के मंदिर से शुरू होकर गुरदासपुर रोड मोहल्ला नया कटरा से होती हुई तहसील चोंक कलानौर मेंन बाजार कलानौर शिव मंदिर रोड बस स्टैंड से होकर वापस तब भूमि मंदिर में समाप्त हुई।

इस मौके पर भक्तों द्वारा अनेक प्रकार के लंगर भी लगाए गए। शोभा यात्रा पर फूलों की वर्षा भी की गई। बावा लाल जी के भजन गाकर संगतो को निहाल किया गया। इस मौके पर गुरबख्श राय वोहरा, सुरेंद्र भारद्वाज, संत जगदीश राज ,सुभाष कुमार, विनोद कुमार ,कवंल , बिल्ला महाजन विजय सयाल आदि का विशेष सहयोग रहा।
