टारगेट पोस्ट, फतेहगढ़ चूड़ियां:
फतेहगढ़ चूड़ियां में श्री बावा लाल जी के प्रकट उत्सव का पावन पर्व बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस पवित्र अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) फतेहगढ़ चूड़ियां और विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा मानवता की सेवा करते हुए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा बावा लाल सभा, फतेहगढ़ चूड़ियां को कड़ाके की ठंड के दृष्टिगत गर्म कंबल भेंट किए गए। इस सेवा कार्य का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की सहायता करना और सतगुरु जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए मानवता का कल्याण करना है।

इस मौके पर जिला सेवा प्रमुख नगेश बावा ने विशेष रूप से शिरकत की। उनके साथ अमित भंडारी, संदीप शर्मा, चांद, अनिल शर्मा, राजीव शर्मा, विक्की कालिया और तेजपाल डोगरा भी उपस्थित थे। इन सभी नेताओं ने श्री बावा लाल जी के चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया और समाज सेवा के कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।
बावा लाल सभा के सदस्यों ने इस सराहनीय कदम के लिए आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद का तहे दिल से धन्यवाद किया।
