Thu. Jul 24th, 2025

विधायक कलसी व आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर लोग पार्टी से जुड़ रहे– विजय प्रभाकर

पंजाब / बटाला (चरणदीप बेदी, सुमित नारंग, राज शर्मा)

आम आदमी पार्टी के बटाला विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अमन शेर सिंह शैरी कलसी के दिशा निर्देश अनुसार आप वरिष्ठ नेता विजय प्रभाकर की अध्यक्षता में एक मीटिंग संपन्न हुई। मीटिंग में 20 परिवारों ने विजय प्रभाकर की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। विजय प्रभाकर ने कहा कि बटाला के विकास के लिए विधायक कलसी दिन-रात पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ मेहनत कर रहे हैं। विधायक के प्रयासों से बटाला का विकास हो रहा है। प्रभाकर ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य ही विधायक कलसी एवं पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत करवाना है। उन्होंने बताया कि पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर एवं हरमन प्यारे नेता विधायक कलसी की अध्यक्षता में बटाला की उन्नति के लिए 20 परिवार आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। यहां पर पवन शर्मा विजय शर्मा मलकीत सिंह राजा गुरसेवक सिंह जंग प्रीत सिंह पप्पू महाजन रितिक कुमार पवनदीप सिंह नानक सिंह देव कुमार रमेश कुमार व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *