Wed. Jul 23rd, 2025

नेशनल विजेता बलजिंदर बाली — बोले– 2006 में ऑस्ट्रेलिया आया, संघर्ष के दिनों में भी सपने को कभी अपने से दूर नहीं होने दिया, आपकी हिम्मत आपको सफल बनाती है

मेलबर्न (आजाद शर्मा)

पंजाब के कपूरथला के नौजवान बलजिंदर सिंह ( बाली) ने  ऑस्ट्रेलिया में मेंनस फिजिक्यू बॉडीबिल्डिंग स्टेट एवं नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर पंजाब का नाम रोशन किया है। बलजिंदर सिंह की इस सफलता की गूंज ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ भारत के कोणे — कोणे में सुनने एवं देखने को मिल रही है।

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में स्टेट लेवल प्रतियोगिता में बलजिंदर बाली ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद ब्रिस्बेन में नेशनल चैंपियनशिप मुकाबले में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल कर जीत दर्ज की। बातचीत के दौरान विजेता बलजिंदर सिंह बाली ने बताया कि वह पंजाब के कपूरथला के रहने वाले हैं। वह 2006 में स्टूडेंट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया में आए थे। उनके पिता कपूरथला में बैंक मैनेजर थे। ऑस्ट्रेलिया आने के बाद स्टूडेंट लाइफ से शुरुआत कर काफी संघर्ष करने के बाद  अपनी जिंदगी में एक अच्छा मुकाम हासिल किया। बलजिंदर ने बताया कि उन्हें बचपन से ही बॉडी बिल्डिंग का शौक था। बलजिंदर सिंह ने कहा कि वह भगवान का धन्यवाद करते हैं जिनके आशीर्वाद से उन्हें नेशनल एवं स्टेट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है।

बलजिंदर ने बताया कि उन्होंने अपने संघर्ष दौर में भी अपने सपने को कभी भी पीठ नहीं दिखाई। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि कभी भी अपने सपने को अधूरा ना छोड़े। आपकी हिम्मत ही आपके सपनों को पूरा करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *