टारगेट पोस्ट, पंजाब ।
करीब 2 साल पहले पंजाब में विधानसभा चुनाव के नजदीक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिरोजपुर दौरे पर आए थे लेकिन वह फिरोजपुर नहीं पहुंच पाए थे। पीएम नरेंद्र मोदी करीब 20 मिनट तक एक ही जगह पर सुरक्षा की कमियों को लेकर खड़े रहे थे और वहीं से वापस लौट गए थे। तब प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चौक को लेकर मामला काफी सुर्खियों में देखने को मिला था। विपक्ष की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी पर कई तरह के तंज कैसे गए थे। वहीं 2 साल बाद पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में एसपी सहित दो डीएसपीज़ 3 इंस्पेक्टरों को सस्पेंड कर कार्रवाई की गई। आम आदमी पार्टी की तरफ से की गई कार्रवाई के बाद आने वाले दिनों में यह मुद्दा पंजाब की राजनीति का आ मुद्दा बनकर सामने आएगा।