बटाला ( चरणदीप बेदी/ सुमित नारंग /राज शर्मा)
कुष्ठ रोगी भाई-बहनों को उनके निवास स्थान पर ही निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के अभियान के अंतर्गत समर्पण चल चिकित्साल्य सेवा के माध्यम से सेवा भारती पंजाब और राष्ट्रीय सेवा भारती के सहयोग से आदर्श कुष्ठ आश्रम, बटाला में निःशुल्क दूसरा चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ सेवा भारती पंजाब के प्रचार मंत्री सुरेश कुमार गोयल, विभाग मंत्री अरविंद सरीन और जिला मंत्री अनिल गुप्ता जी ने किया।शिविर में उपस्थित समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट के संतोष जी ने उपस्थित अतिथियों को कुष्ठ रोगियों की पीड़ा एवं उनके प्रति सामाजिक दृष्टिकोंण में परिवर्तन लाने की दिशा में प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया।
सेवा भारती पंजाब के प्रचार मंत्री सुरेश कुमार गोयल ने कहा कि यह बहुत ही उत्तम प्रयास है जिसे हर प्रकार से सफल बनाने के हमे सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा यह लोग भी समाज का ही अंग है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को हल करने से स्वस्थ समाज का निर्माण होगा।चिकित्सा शिविर में कुष्ठ रोगियों के घावों की मरहम-पट्टी एवं शल्य चिकित्सा के साथ-साथ अनुभवी चिकित्सकों डॉक्टर पूजा, उत्कर्ष कुमार, संतोष रानी, लल्लन कुमार, कृपा राम द्वारा परामर्श, स्वास्थ्य जांच जैसे रक्तचाप, मधुमेह एवं विभिन्न प्रकार की रक्त जांच की गईं। इसके अतिरिक्त आवश्यकतानुसार दवाएं-इंजेक्शन, दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण जैसे बैसाखिया और स्टिक एवं महिलाओं को सैनेट्री पैड भी वितरित किए गए।समर्पण ट्रस्ट की ओर से सेवा भारती के सुरेश कुमार गोयल जी के नेतृत्व में पूरी टीम विभाग मंत्री अरविंद सरीन, जिला मंत्री अनिल गुप्ता और अरुण चौधरी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।सेवा भारती बटाला द्वारा भी समर्पण ट्रस्ट और चिकित्सको की टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।