महाराजा अग्रसेन जी की याद में बटाला के बाईपास चौक में *भव्य अग्रसेन चौक* के निर्माण का श्री गणेश 17 अगस्त को किया जाएगा
बटाला (चरणदीप बेदी/ राज शर्मा)
समाजवाद के बानी और अहिंसा के पुजारी महाराजा अग्रसेन जी की याद में बटाला के बाईपास चौक में *भव्य अग्रसेन चौक* के निर्माण का श्री गणेश 17 अगस्त को किया जायेगा।
इस बात की घोषणा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पंजाब प्रधान सुरिंदर अग्रवाल ने कौशल्या देवी सानन हॉस्पिटल में अग्रवाल समाज की हुई विशेष मीटिंग में की।
*अग्रसेन चौक* निर्माण कमेटी के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के साथ मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए सुरिंदर अग्रवाल ने कहा कि यह भव्य और सुंदर चौक अमृतसर बाईपास पर बनेगा जिससे हर आने जाने वाला महाराजा अग्रसेन जी के दर्शन कर आशीर्वाद लेकर जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस चौक के निर्माण के लिए सरकार से हर प्रकार की अनुमति ले ली गई है।
मीटिंग को सम्बोधित करते हुए अशोक अग्रवाल ने बताया कि इस चौक के निर्माण का नीव पत्थर हमारे ज़िले के डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पंजाब प्रधान सुरिंदर अग्रवाल और बटाला के विधायक अमनशेर सिंह कलसी संयुक्त रूप से 17 अगस्त को रखेंगें।
अशोक अग्रवाल ने कहा कि इस चौक निर्माण के सभी का सहयोग लिया जायेगा। उन्होंने सभी से अपील की कि समाज की प्रतिष्ठा के प्रतीक इस चौक के निर्माण के तन मन धन से बढ़ चढ़ कर सहयोग करें।
उनकी अपील को सुनकर उपस्थित अग्र बंधुओं ने आगे आ आकर धन रूपी सहयोग की घोषणा की। मीटिंग में उपस्थित पूरे अग्र समाज ने भी हर प्रकार के सहयोग का विश्वास दिलाया।
इस अवसर पर नगर सुधार ट्रस्ट के चैयरमैन नरेश गोयल, उद्योगपति राकेश गोयल, वी एम गोयल, अरुण अग्रवाल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पंजाब के उपाध्यक्ष जयदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार गोयल, महिला पंजाब प्रधान सिमरन अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, विधु अग्रवाल, संजना अग्रवाल, बटाला के प्रधान नितिन अग्रवाल, दिनेश गोयल, मुनीष अग्रवाल, भारत भूषण अग्रवाल, विवेन अग्रवाल, आशु गोयल, वरुण अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, बटाला के प्रधान नितिन अग्रवाल, दिनेश गोयल, मुनीष अग्रवाल, भारत भूषण अग्रवाल, विवेन अग्रवाल, आशु गोयल, वरुण अग्रवाल, राकेश अग्रवाल,बटाला के प्रधान नितिन अग्रवाल, दिनेश गोयल, मुनीष अग्रवाल, भारत भूषण अग्रवाल, विवेन अग्रवाल, आशु गोयल, वरुण अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अवनीश अग्रवाल, सुरिंदर बंसल और अनीश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल बन्धु उपस्थित थे।