महिला सुरक्षा सेल कि अधिकारी राजेंद्र कौर –बोली– पीड़ित महिला का पति उसे अपने साथ ले जाना चाहता, लड़की पक्ष अभी कर रहा मना, मामूली कहासुनी से दोनों मारपीट पर उतरे, दोनों पक्षों ने सोमवार तक का मांगा समय, फिलहाल कानूनी कार्रवाई पर विराम
पंजाब/ बटाला ( चरणदीप बेदी, राज शर्मा)
बटाला के एसएसपी कार्यालय के नजदीक महिला सुरक्षा सेल में उस समय माहौल तनावपूर्वक बना ,जब एक दंपति के मामले में दोनों पक्ष मामूली से तू तू मैं मैं से एक दूसरे पर हाथापाई पर उतर आए। मिली जानकारी अनुसार दोनों पक्ष की महिला एवं पुरुष करीब 10 मिनट तक एक दूसरे से मारपीट करते रहे। मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने उच्च अधिकारियों के ध्यान में मामला लाकर अधिक पुलिस बल मंगवा दोनों पक्षों को शांत करवाया। जानकारी देते हुए महिला सुरक्षा सेल कि महिला पुलिसकर्मी एएसआई राजिंदर कौर ने बताया कि उनके पास बटाला की एक महिला ने अपने पति एवं उसके परिजनों पर तंग परेशान करने के आरोपी तहत शिकायत दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा लड़के एवं लड़की दोनों पक्षों को शिकायत की सुनवाई के लिए थाने में बुलाया था। महिला कर्मी ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला प्रेग्नेंट है। उसका पति उसे ले जाना चाहता है लेकिन लड़की वाले अभी लड़की भेजना नहीं चाहते। महिला कर्मी ने बताया कि इस बात को लेकर दोनों में कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे पर हाथापाई शुरू कर दी। राजेंद्र कौर ने बताया कि उनके द्वारा दोनों पक्षों पर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करने के तुरंत बाद ही दोनों पक्षों ने कानूनी कार्रवाई ना करने की मांग का विश्वास दिलाया कि सोमवार तक दोनों पक्ष इस मामले का हल कर लेंगे। राजेंद्र कौर ने बताया कि दोनों पक्षों के गणमान्य लोगों द्वारा ली गई जिम्मेवारी के बाद कानूनी कार्रवाई फिलहाल रोक दी गई है।