भगवान को पाना श्रद्धा और विश्वास रखें, तर्क — वितर्क से रहे दूर, संत के आने से असंत के जाने से जिंदगी होती सफल— पुजारी पुनीत ठाकुर
ओम फाउंडेशन का मुख्य लक्ष्य भारतीयों को उनकी संस्कृति से जोड़े रखना — अध्यक्ष प्रीति धीमान
मेलबर्न (आजाद शर्मा)
ऑस्ट्रेलिया में सनातन की जड़े मजबूत कैसे हो इसके लिए लंबे समय से दिन रात मेहनत कर रही है ओम फाउंडेशन की टीम।
ओम फाउंडेशन के प्रधान प्रीति धीमान उनकी टीम की तरफ से लगातार 3 सालों से श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में नवरात्रों के 9 दिन का पुजारी पुनीत ठाकुर द्वारा श्री रामचरितमानस व्याख्या से सनातनियों को भगवान राम के साथ जोड़ा जा रहा है।
महज 40 मिनट के राम कथा के गुणगान से हरेक श्रद्धालु आनंदित हो रहा है। भगवान में श्रद्धा और विश्वास रखें। तर्क वितर्क में न पड़े। संत के आने और असंत के जाने से आपकी जिंदगी सफल होती है। यह प्रवचन पुजारी पुनीत ठाकुर ने राम कथा दौरान कहे।
ओम फाउंडेशन की तरफ से आयोजित राम कथा का ऑस्ट्रेलिया के हर एक स्टेट के लोग आनंद ले रहे हैं। ओम फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रीति धीमान ने बताया कि कोविड के दौरान शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि विदेशी धरती की दिनचर्या को मुख्य रखते हुए श्री राम कथा ऑनलाइन करवाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि उनकी फाउंडेशन का मुख्य लक्ष्य लोगों को सनातन के साथ जोड़ना है एवं हमारे युवा एवं हर एक वर्ग के लोग अपनी संस्कृति के ज्ञान से अवगत रहे। प्रीति ने बताया कि 9 अप्रैल से शुरू हुई राम कथा का 17 अप्रैल को समापन होगा। यहां पर रचना शर्मा, आशना शर्मा, माधवी, एस कोंडा, रमेश वासुदेवा, तरुण शर्मा, वंदना सहित अन्य मौजूद रहे।