आप नेता विजय प्रभाकर ने विधायक के फैसले का किया स्वागत — बोले– शहर वासियों को इस फैसले से मिलेगा लाभ
पंजाब /बटाला (चरणदीप बेदी, राज शर्मा, सुमित नारंग)
बटाला में चाहे निगम पर कांग्रेस का कब्जा है, लेकिन अब बटाला निगम में शहरवासियों की समस्याओं के हल के लिए बटाला के विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अमन शेर सिंह शैरी कलसी ने आप की 5 मेंबरी कमेटी का गठन किया है। वहीं, विधायक कलसी ने निगम के प्रशासनिक अधिकारियों को शहर वासियों की समस्याओं के हल के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से गठित की गई 5 सदस्य कमेटी को सहयोग देने की हिदायतें जारी कर दी है। वहीं विधायक के इस फैसले का बटाला के वरिष्ठ आप नेता विजय प्रभाकर ने उमरपुरा में अपने कार्यालय में पार्टी वर्करों के साथ स्वागत किया है। विजय प्रभाकर ने बताया कि बीते दिनों बटाला विधायक शैरी कलसी ने बटाला नगर निगम के प्रशासनिक अधिकारियों एक्सियन परमजोत सिंह , सचिव दलजीत सिंह, एसडीओ प्रभनूर सिंह , सुपरीटेंडेंट वरिंदर मोहन से मीटिंग कर बटाला को एक साफ सुथरा शहर बनाने की हिदायतें जारी की गई है । विजय प्रभाकर ने कहा कि बटाला विधायक के इस फैसले से बटाला वासियों को कई समस्याओं से राहत मिलेगी। वही 5 सदस्य कमेटी में शामिल हुए पार्षद में पूर्व पार्षद है। नियुक्त हुए सदस्यों में मिनटा, भूपेंद्र सिंह, मनजीत सिंह राजविंदर सिंह हरिंदर कलसी है । यहां पर मिट्ठू बाजवा, लवल महाजन, हरपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, गोपी, सोनू, हीरा ,लाल दीपक कुमार अंकित प्रभाकर मौजूद रहे।