Sun. Jul 27th, 2025

 

भगवान राम को आदर्श बनाने से मानव जीवन होता है सफल —-  पूज्य श्री गोपाल शर्मा

मेलबर्न (आजाद शर्मा)

महामाई के नवरात्रों में मां के भक्त श्री दुर्गा टेंपल (डीनसाइड) में नतमस्तक होकर मां का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। रविवार सुबह से महामाई  एवं भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

वहीं श्री दुर्गा टेंपल में वृंदावन से आए पूज्य श्री गोपाल शर्मा जी ने मंदिर में  हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को भगवान राम के गुणगान एवं कीर्तन से निहाल किया। पूज्य श्री गोपाल ने बताया कि मानव जीवन किस ढंग से जीना चाहिए यह हमें भगवान राम के चरित्र से सीखना चाहिए। उन्होंने एक प्रसंग में बताया कि रेलवे स्टेशन पर एक संत श्री रामचरितमानस पाठ पढ़ रहे थे। एक नया विवाहित जोड़ा संत  के भगवान के गुणगान पर कई तरह के सवाल उठने लगा पड़ा।

श्री रामचरितमानस हमें क्या सीखाता है। पूज्य गोपाल शर्मा ने बताया कि उक्त युवक ट्रेन आने दौरान ट्रेन में बैठ गया। जिन संत के बारे में वह बोल रहा था। वह संत भी उसी के सामने इस ट्रेन में सफर कर रहे थे। युवक ने ट्रेन चलने के बाद शोर मचाया की गाड़ी रोको उसकी पत्नी ट्रेन नहीं चढ़ पाई। बताते हैं कि तभी उन्हीं संत ने उसे युवक को बताया कि अगर तुमने श्री रामचरितमानस पड़ा होता तो, तुम्हें पता होता कि भगवान राम  ने नाव में चढ़ते समय माता सीता को पहले बिठिया था। बताते हैं कि श्री राम के गुणगान से आपका जीवन सफल होता है।  मोना कुमारी ने बताया कि पूज्य श्री गोपाल शर्मा श्री राम कथा  बैकेश मार्श में अपने भक्त जनों के घरों में करवा रहे हैं।

इस दौरान श्री दुर्गा टेंपल के अध्यक्ष कुलवंत राय जोशी एवं सचिव ऋषि प्रभाकर ने पूज्य श्री गोपाल शर्मा से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं अध्यक्ष जोशी ने बताया कि आज यानि रविवार रात 8:00 बजे महामाई की चौंकी का आयोजन किया गया है। हरियाणा से महामाई की चौंकी के लिए मंडली आ चुकी है। उन्होंने सभी मां के भक्तों से महामाई की चौकी में पहुंच कर महामाई का आशीर्वाद प्राप्त करने का आमंत्रण दिया। वहीं श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न विभिन्न व्यंजनों के लंगर का प्रबंध किया गया।

वही मंदिर के पुजारी बनवारी प्रसाद शास्त्री ने सभी भक्तों को अपने बच्चों को श्रेष्ठ संस्कार देने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि जिसके भी संस्कार श्रेष्ठ है । वह व्यक्ति श्रेष्ठ श्रेणी में आएगा। महामाई एवं भगवान भाव देखते हैं।

यहां पर केतन राजपाल, प्रदीप मेहंदी रता, सतीश प्रभाकर, विजय परमार, रितिक, अर्जुन कालिया, रवि गूंबर, कैप्टन सुभाष चौहान, सोनिया गुंबर , आशना शर्मा, चित्रा चौहान , नीलम कुमारी, मोना , अलका राजपाल भव्या  शर्मा व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed