आप उम्मीदवार के भाई अमृत कलसी– बोले– विपक्षी दल के नेता प्रताप बाजवा के हल्के कादियां में क्रिश्चियन भाईचारे ने दिया समर्थन
आप नेता सुदीप कौशल– बोले– शैरी की हो रही बल्ले –बल्ले, पंजाब में इस बार चलेगा झाड़ू
पंजाब/ गुरदासपुर ( आदर्श तुली/चरणदीप बेदी/ सुमित नारंग)
लोकसभा हलका गुरदासपुर का मुकाबला दिन प्रतिदिन रोमांचक बनता जा रहा है। कांग्रेस के उम्मीदवार एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के बटाला में अपने साथियों के साथ तीर्थ स्थलों में नतमस्तक होने के कार्यक्रम के बाद अगले ही दिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार एवं बटाला विधायक अमन शेर सिंह शैरी कलसी ने डेरा बाबा नानक में हलका इचार्ज गुरदीप रंधावा के साथ रोड शो निकाला। रोड शो दौरान लोगों का भारी समर्थन मिलता हुआ नजर आया।
वहीं , आप उम्मीदवार कलसी के छोटे भाई अमृत कलसी भी अपने बड़े भाई की जीत के लिए अपने साथियों के साथ लोकसभा हल्का गुरदासपुर के विभिन्न — विभिन्न हलकों में जाकर प्रचार कर लोगों को आम आदमी पार्टी से जोड़ रहे हैं।
वरिष्ठ आप नेता सुदीप कौशल ने बताया कि रविवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार सुखजिंदर रंधावा के विधानसभा हल्का डेरा बाबा नानक में आप उम्मीदवार शैरी कलसी को जो लोगों ने समर्थन दिया है। उससे कांग्रेस एवं अन्य दलों में हड़कंप मच गया है।
कौशल ने बताया कि आप उम्मीदवार के भाई अमृत कलसी को विधानसभा हल्का कादिया से भी क्रिश्चियन भाईचारे का समर्थन मिला है। उन्होंने बताया कादिया हल्के से विधायक प्रताप सिंह बाजवा विपक्षी दल के नेता है। उन्होंने कहा कि लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार गुरदासपुर सहित पंजाबकी सभी सीटों पर आमआदमी पार्टी के उम्मीदवारों को जिताना है।